आंधी तूफान आने पर करें सबसे पहले यह काम, बच जाएगी आपकी जान

नमस्कार दोस्तों

Third party image reference
मौसम मौसम विभाग ने पूरे भारत विशेषकर उत्तर और पूर्वी भारत में बड़ा तूफान आने की चेतावनी दे रखी है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तरांचल सहित 11 राज्यों में तूफान को लेकर अगले 24 घंटो के लिए हाई अलर्ट दिया है. हफ्ते भर पहले से ही है तूफान द्वारा बहुत ज्यादा तबाही मचाई जा चुकी है और अब फिर आशंका है. पिछले हफ्ते आंधी तूफान और बिजली गिरने के कारण 124 लोगों की मौत और 328 से भी ज्यादा लोग घायल हुए थे. बरहाल, अब प्रश्न यह उठता है की तूफान आने पर हमें क्या करना चाहिए.
हम कैसे अपने आप को सुरक्षित रख सकते हैं तूफान आने पर.

Third party image reference
1. किसी भी परिस्थिति में हमें अपने चेहरे और आंखों को बताए रखना चाहिए. तूफान आने पर भी हमें अपने चेहरे और खास तौर पर अपनी आंखों को बचाना चाहिए. सबसे पहले हमें अपने मुंह पर मास्क ढक लेना चाहिए और आंखों पर चश्मा पहन लेना चाहिए, ताकि किसी भी प्रकार की धूल मिट्टी हमारे आंखों में ना चली जाए. ध्यान रहे कि जब तूफान चलता है तो उसमें जो भरी आंधी होती है, उस आंधी का आपके शरीर से कोंटेक्ट होने पर आपको स्किन इन्फेक्शन हो सकता है.

Third party image reference
2. अगर आप किसी तूफान में फंस गए हैं तो सबसे पहले अपने लिए किसी छत को ढूंढे, ताकि आप वहां शांति से बैठ सकें. और अगर आप घर के अंदर हैं तो अपने घर की खिड़कियों और दरवाजों को बंद कर ले, ताकि धूल मिट्टी तथा तूफानी हवा आपके घर के अंदर ना आ सके.

Third party image reference
3. खिड़की और दरवाजे को अच्छी तरह से बंद करने के बाद कोई भारी सामान जैसे स्टूल या कोई मेज, कुर्सी आदि खिड़कियां दरवाजे के सामने रख दे, ताकि तेज हवा आने पर खिड़कियां झट से खुलने जाए.

Third party image reference
4. अगर खिड़कियां कांच की बनी हुई है, तो मोटी चादर से उन्हें ढक दें ताकि तेज हवा आने से टूटने वाले कांच घर के अंदर मैं बिखर जाएं.

Third party image reference
5.किसी भी तरह के धातु को हाथ न लगाएं. और बिजली से चलने वाली चीजें जैसे फ्रिज, TV, रेडियो व मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करे. इनमें रेडियो एक्टिव सिग्नल होते हैं जो बिजली को अपनी और आकर्षित करते हैं. तो कृपया इनका प्रयोग तूफान, बारिश अन्य आपदाओं में भी न करें.
जानकारी जानकारी अच्छी लगी हो तो फॉलो करना और लाइक के बटन पर क्लिक करना ना भूलें.

आंधी तूफान आने पर करें सबसे पहले यह काम, बच जाएगी आपकी जान

नमस्कार दोस्तों Third party image reference मौसम मौसम विभाग ने पूरे भारत विशेषकर उत्तर और पूर्वी भारत में बड़ा तूफान आने की चेतावनी द...